post

Ballia: अनिल राजभर ने OP Rajbhar को क्यों कहा कंफ्यूज नेता? राजभर बिरादरी को छलने का आरोप भी लगाया

Ballia: अनिल राजभर ने OP Rajbhar को क्यों कहा कंफ्यूज नेता? राजभर बिरादरी को छलने का आरोप भी लगाया

लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि महाराजा सुहेलदेवे के नाम पर राजभर बिरादरी को छलने का काम किया गया हैं। लेकिन लोग अब हकीकत जान चुके हैं और आने वाले समय में इसका प्रमाण भी देंगे।

प्रदेश के श्रम व सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर कहा कि ओमप्रकाश राजभर कंफ्यूज नेता है, वो पूरी तरह से अनिर्णय के शिकार है। वो यह तय नहीं कर पा रहा हूं कि उन्हें कहां जाना है और क्या करना है, राजनीति में किस रास्ते पर चलना चाहिए। इतना ही नहीं उन्हें अपनी जुबान से महाराजा सुहेलदेव का नाम नहीं लेना चाहिए। मंत्री यही नहीं रुके और कहा कि वो विदेशी आक्रांताओं की मजार पर असदुद्दीन ओवैसी के साथ जाकर चादर चढ़ाते है, लेकिन महाराजा सुहेलदेव की समाधि पर जाना जरुरी नहीं समझते।

लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि महाराजा सुहेलदेवे के नाम पर राजभर बिरादरी को छलने का काम किया गया हैं। लेकिन लोग अब हकीकत जान चुके हैं और आने वाले समय में इसका प्रमाण भी देंगे। उन्होंने कहा कि जिन विदेशी आक्रांताओं के खिलाफ महाराजा सुहेलदेव ने संघर्ष किया उनकी मजार पर चादरपोशी करना ओमप्रकाश के दोहरे चरित्र को दर्शाता है। कहा कि भाजपा में ही राजभर बिरादरी का हित और सम्मान सुरक्षित है। इसका प्रमाण है कि प्रधानमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव के नाम गाजीपुर से दिल्ली के ट्रेन चलाई। जबकि प्रदेश सरकार बहराइच में स्मारक बनवा रही है। कहा कि राजभर समाज ने प्रायश्चित करने का मूड़ बना लिया है और बलिया से आगाज होगा। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.