राष्ट्रीय अध्यक्ष

मा. ओमप्रकाश राजभर जी

राष्ट्रीय अध्यक्ष – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

1981 में मान्यर काशीराम जी के प्रभाव से राजनैति प्रेरणा मिली और ओमप्रकाश राजभर,बहुजन समाज पार्टी के कर्मठ सिपाही बन गये । सन् 1996 में मा0 ओमप्रकाश राजभर बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बनें ।

जीवन में वो दीन दुखदाई था जिस दीन पूर्व मुख्यमंत्री सु0श्री0 मायावती जी ने भदोही का नाम बदल कर संतरबीदास नगर किया क्यों कि अपने समाज को जगाने के लिए अम्बेडकर पार्क ,अम्बेडकर उघान ,कालेज तथा अन्य कार्य करती थी । तो वही भर राजभर के इतिहास को मिटाने का काम करती थी जबकी मान्यवर कांशीराम जी कहा करते थे जो समाज अपना इतिहास नही जनता अपने पूर्वजो का कद्र नही करता वह समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता,वही पर कहा करते थे कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी,परन्तु सरकार बनने के बाद केवल अनुसुचित जाति अनुसुचित जनजातियों के लिए ही कार्य किया 25000 हजार नौकरी 300 आई0एस और पि0सी0एस0 कोचिंग सेन्टर 890 एकड भूमि में अम्बेडकर स्कीम चलाकर केवल एसटी0 एससी0 के लोगो को दीया, जब ओमप्रकाश राजभर जी ने राजभर और अन्य गरीबो की बात कही तब मुख्यमंत्री जी ने साफ शब्दो में कहा कि मैने अपने समाज के उत्थान के लिए ही पार्टी बनाई है।

आज कल तुम बहुज बोलने लगे हो तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमसे बात करने कि तुम्हारी बिरादरी के सुखदेव राजभर और रामअंचल राजभर कुछ नहीं बोलते , लेकिन आपने बहन जी कि धमकाने पर भी हिम्मत जुटाकर प्रश्न किया कि बहन जी आप खुद ही मंच से कहती है कि जो समाज अपना इतिहास नहीं जानता अपने पूर्वजो का कद्र नही करता वो समाज कभी तरक्की नही कर सकता है परन्तु आपने राजभरो का इतिहास मिटा कर गुमराह कर रही है भदोही का नाम भरो से जुडा हुआ था भदोही का नाम बदल कर संतरबीदास नगर कर दीया राजभरो के तमाम इतिहास को मिटाने में लगी हैं। जबकी हमारे राजभर समाज ने आपको मुख्यमंत्री बनाने में दुसरे नम्बर का योगदान दीया । इस पर मुख्यमंत्री नराज हो गई और कही कि जाओ जो तुम्हे करना है करो,यहॅा बकवास करने कि जरूरत नहीं है ।

आपने बहुजन समाज पार्टी का साथ सन् 2001 में छोड दी और मा0 सोनेलाल पटेल कि पार्टी अपना दल में आ गये क्योंकि उन्होने राजनैतिक भागीदारी और राजभर के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया परन्तु वादा खोखली निकली और आपने अपना दल छोड कर 27 अक्टूबर सन् 2002 में बनारस के सारनाथ स्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर पार्क में राजभर महाराजा सुहेलदेव कि मुर्ति पर माल्याण पर कर रोड जाम किया और वहीं पर आपने 27 लोगों को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का नाम दीया और नारा लगाया गुलामी छोडो समाज जोड़ो आपने पिला साफा और झंण्ड़ा देवी देवताओ के प्रतिक मानते है आपने अपने पूर्वज महाराजा सुहेलदेव राजभर को याद करते हुए सलामी के रूप में जय सुहेलदेव का नारा दीया आपने देश के नैजवानो का आवाहन किया उन्हे बताया महात्मा गांधी लोकनायक जयप्रकाश का साथ नौजवानो ने दीया ऐ मेरे नौजवान साथियों आप सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का साथ दें ।