post

UP Politics: ‘वक्‍त पर लौट आना’, विधानसभा में अखि‍लेश की बात पर खिलखिला कर हंसे ओपी राजभर, फोटो वायरल

UP Politics: ‘वक्‍त पर लौट आना’, विधानसभा में अखि‍लेश की बात पर खिलखिला कर हंसे ओपी राजभर, फोटो वायरल

अखि‍लेश की बात सुनते ही राजभर के साथ-साथ आसपास मौजूद अन्य सदस्य भी जोर से हंसने लगे। अखिलेश व राजभर की इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। चर्चा है कि ओम प्रकाश सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के साथ भी अच्छे संबंध रखना चाह रहे हैं। यही वजह है कि वह बड़ी ही सहजता के साथ गुरुवार को अखिलेश से मिले।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। विधान सभा में जब सदन चल रहा होता है तो राजनीतिक धुर विरोधी एक-दूसरे पर तीखे वार करते ही रहते हैं, लेक‍िन जब सदन स्थगित हो जाता है तो वहां हंसी-मजाक भी खूब होता है। ऐसा ही वाकया गुरुवार को भी देखने को मिला जब सदन स्थगित हो गया था। कुछ समय पहले ही सपा के साथ गठबंधन तोड़कर एनडीए का हिस्सा बने सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को सपा मुखिया के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए। इंटरनेट मीडिया पर भी यह तस्वीर वायरल हो रही है।

अखि‍लेश बोले- वक्‍त पर लौट आना

दरअसल, जिस समय सदन स्थगित चल रहा था उस समय अखिलेश सदन में पहुंचे थे और उनकी नजर ओमप्रकाश राजभर पर पड़ी तो उन्होंने आवाज देकर बुलाया। पास आते ही हाथ मिलाया और हंसी-मजाक का सिलसिला शुरू हो गया। अखिलेश ने धीरे से कहा, ‘वक्त पर लौट आना’।
जोर-जोर से हंसने लगे ओपी राजभर

सपा प्रमुख की यह बात सुनते ही राजभर के साथ-साथ आसपास मौजूद अन्य सदस्य भी जोर से हंसने लगे। अखिलेश ने राजभर पर कुछ और चुटकी ली, हालांकि राजभर ने कुछ नहीं बोला, केवल मुस्कुराते रहे। अखिलेश व राजभर की इस मुलाकात के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
‘ये शख्स ही नहीं एक शख्सियत है’

चर्चा है कि ओमप्रकाश सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के साथ भी अच्छे संबंध रखना चाह रहे हैं। यही वजह है कि वह बड़ी ही सहजता के साथ गुरुवार को अखिलेश से मिले। अखिलेश से राजभर की इस मुलाकात की तस्वीर सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव व उनके बेटे अरुन राजभर ने इंटरनेट मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ये शख्स (ओम प्रकाश राजभर) ही नहीं एक शख्सियत है। लड़ा होगा अकेला सारी रात अंधेरों से सूरज, तब जाकर कहीं यह सुहानी प्रभात हो रही है। माननीय नेता जी कुछ तो बात है सदन में आपकी मौजूदगी ही विपक्षी दलों के चेहरों की मुस्कान बन गई है।’

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.