UP Politics: ‘ओम प्रकाश राजभर से हमें नहीं लगता डर, उसको जूता से मारेंगे’, बीजेपी के पूर्व सांसद का विवादित बयान
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को लेकर बीजेपी (BJP) के पू्र्व सांसद हरिराम राजभर (Hariram Rajbhar) ने एक विवादित बयान दिया है. मऊ के घोसी विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद हरिराम राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर से हमें डर नही लगता है हम उसको जूता से मारेंगे वह जूता खोर आदमी है. बीजेपी के पूर्व सांसद ने यह विवादित बयान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) द्वारा आज शुक्रवार (13 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओमप्रकाश राजभर के पार्टी से गठबंधन की संभावनाओं को स्वीकार करने के बाद दिया है.
बीजेपी कार्यकर्ता छड़ी छाता को वोट नहीं करेगा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर कोई हमारे विचारों से सहमत होकर हमारी पार्टी में आता है तो हम उसका स्वागत करेंगे. हालांकि बीजेपी के पूर्व सांसद बौखलाए हुए हैं उन्होंने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं को मां-बहन की गाली देगा उसको कार्यकर्ता वोट नहीं देंगे. अगर ओमप्रकाश राजभर के साथ गठबंधन होता है तो वह पार्टी का फैसला है. बीजेपी का का कार्यकर्ता कमल के प्रति प्रतिबद्ध है और वह छड़ी छाता को वोट नहीं करेगा.
ओम प्रकाश राजभर हमारे पुराने साथी- भूपेंद्र चौधरी
बता दें कि हाल ही में ओम प्रकाश राजभर और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) के बीच लखनऊ में एक बैठक हुई थी. इस बैठक के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे थे कि ओम प्रकाश राजभर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसी बीच अब भूपेंद्र सिंह चौधरी का एक बयान आया है जिसने इस पर लगभग मुहर ही लगा दी है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ा समुद्र है. जो हमारे विचारों से सहमत है, उसे हम अपने साथ रखेंगे. ओम प्रकाश राजभर हमारे पुराने साथी हैं.
No Comments