UP Politics: अखिलेश यादव से मिले ओम प्रकाश राजभर, तीन दिनों में दूसरी मुलाकात, फिर दिखी पुरानी कैमिस्ट्री, क्या हैं संकेत
Akhilesh Yadav-OP Rajbhar Meets: अखिलेश यादव और ओपी राजभर की जो तस्वीर सामने आई है, वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंदर की है. तस्वीर में ओपी राजभर के साथ-साथ आस-पास मौजूद विधायक हंसते हुए दिख रहे हैं.
UP Assembly Monsoon Session: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) की राहें जुदा हो चुकी हैं. सपा से गठबंधन तोड़ने के बाद सुभासपा, एनडीए (NDA) का हिस्सा बन चुकी है. वहीं सपा अब इंडिया गठबंधन के साथ है. इस बीच सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में ओपी राजभर, अखिलेश यादव से मिलते दिख रहे हैं.
अखिलेश यादव और ओपी राजभर की तस्वीर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंदर की है. तस्वीर में ओपी राजभर के साथ-साथ आस-पास मौजूद विधायक हंसते हुए दिख रहे हैं. इसमें सपा और सुभासपा दोनों दलों के विधायक शामिल हैं. इस तस्वीर को ओपी राजभर के बेटे और सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुन राजभार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अरुन राजभर ने किया ये ट्वीट
अरुन राजभर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “यह फोटो विधानसभा में जाते समय की है. ये शख्स ही नहीं एक शख्सियत है. लड़ा होगा अकेला सारी रात अंधेरों से सूरज, तब जाकर कहीं यह सुहानी प्रभात हो रही है. माननीय नेता जी कुछ तो बात है सदन में आपकी मौजूदगी ही विपक्षी दलों के चेहरों की मुस्कान बन गई है.”
तीन दिनों पहले भी हुई थी मुलाकात
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में अखिलेश यादव और ओपी राजभर की दूसरी बार मुलाकात हुई है. इससे पहले यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन अखिलेश यादव और ओपी राजभर की मुलाकात हुई तो दोनों हाथ मिलाए बगैर नहीं रह सके थे. दरअसल जैसे ही विधानसभा में अखिलेश यादव ने एंट्री की, उनके बगल से ओपी राजभर गुजरते हुए दिखे. इसके बाद अखिलेश यादव ने ओपी राजभर को आवाज देकर बुलाया.
हंसते हुए मिले थे अखिलेश और राजभर
तस्वीर में ओपी राजभर, अखिलेश यादव की ओर मुड़कर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. साथ ही दोनों नेता हंसते हुए हाथ मिला रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने कुछ देर तक एक-दूसरे से बातचीत भी की. हालांकि, दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई ये मालूम नहीं हो सका. सपा और सुभासपा भले ही अलग-अलग गठबंधन में हैं लेकिन दोनों दलों के नेता अपने अंदर एक-दूसरे के प्रति कोई कड़वाहट नहीं लाना चाहते हैं.
No Comments