UP Exit Poll: एग्जिट पोल के बाद ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, बताया किसकी बनेगी सरकार

UP Exit Poll: एग्जिट पोल के बाद ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, बताया किसकी बनेगी सरकार

OP Rajbhar on UP Exit polls: यूपी विधानसभा चुनाव के सातों चरणों के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है और अब इन चुनावों को लेकर जो एग्जिट पोल सामने आए हैं उसमें बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाते दिख रही है. चुनाव से पहले आए इन एग्जिट पोल को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया कि इस बार समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी.

एग्जिट पोल पर क्या बोले ओपी राजभर

ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. यूपी एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी. योगी आदित्यनाथ अपने मंदिर में वापस लौट जाएंगे और अखिलेश यादव सरकार बनाएंगे. राजभर ने कहा कि किसान 13 महीनों तक गाजीपुर के बॉर्डर पर बैठे रहे न तो प्रधानमंत्री ने उन्हें देखा और न ही बीजेपी ने. बंगाल के चुनाव में भी एग्जिट पोल में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत दिखाया गया था लेकिन वो बुरी तरह चुनाव हार गई.

एग्जिट पोल में हवा हुए सारे दावे

दरअसल, यूपी में चुनाव प्रचार करते हुए समाजवादी पार्टी लगातार ये दावा कर रही थी कि सपा गठबंधन इस चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है लेकिन एग्जिट पोल में अब तक जो बात सामने आई है उससे सपा के सारे दावे हवा होते दिख रहे हैं. एबीपी सी वोटर Exit Poll के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में 403 सीटों में से बीजेपी को 228-244, समाजवादी पार्टी को 132-148, बीएसपी को 13 से 21 सीटें, कांग्रेस को 4 से 8 और अन्य को 2 से 6 सीटें मिलने जा रही हैं.

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.