UP Election: राजभर का बीजेपी पर तंज, जब डर लगता है तब आदमी हनुमान चालीसा पढ़ता है, इसलिए योगी साढ़े पांच बजे ट्वीट कर रहे हैं

UP Election: राजभर का बीजेपी पर तंज, जब डर लगता है तब आदमी हनुमान चालीसा पढ़ता है, इसलिए योगी साढ़े पांच बजे ट्वीट कर रहे हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, राजनीतिक दलों की तरफ से बयानबाजी तेज होती जा रही है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव का डर इन लोगों पर सवार गया है। राजभर ने कहा, “जब डर लगता है तो आदमी हनुमान चालीसा पढ़ता है, वैसे ही योगी जी साढ़े पांच बजे ट्वीट करते हैं, अखिलेश-अखिलेश…”

भारत समाचार से बात करते हुए राजभर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, केशव प्रसाद मौर्या ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था, ”सपा मुखिया अखिलेश यादव ऐसे वादे कर रहे हैं जो सीधे तौर पर फर्ज़ी केवल वोट प्राप्त करने की असफल चाल हैं,सत्ता पाने की बेचैनी है,जनता जानती है सपा मतलब गुंडागर्दी,दंगा, भ्रष्टाचार घोरतम जातिवाद है।”

डिप्टी सीएम ने कहा था कि समाजवादी पार्टी का इतिहास खून से अयोध्या सहित यूपी को लाल करने वाला रहा है। ओमप्रकाश राजभर ने इसको लेकर केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा। राजभर ने कहा, “पूरा देश जानता है कि योगी जी और उनके लोग सोफा पर बैठते हैं और इनको स्टूल पर बैठाया जाता है। पूरा प्रदेश जानता है कि इनकी भाजपा में कितनी इज्जत है। 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़े दलित का घोटाला किया गया, इस पर इनकी जुबान नहीं खुली? इनकी हताशा और निराशा बता रही है कि ये लोग सत्ता से बाहर जा रहे हैं।”

ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी जातिगत जनगणना से भाग रही है, इनकी हिम्मत नहीं है कि जातिगत जनगणना पर बोलें। इनकी औकात नहीं है कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त दे दें। 5 साल तक बिजली का दाम बढ़ाकर यूपी की जनता से खूब रूपया लूटा और जब चुनाव आ गया, अधिसूचना जारी होने में दो दिन रह गया तो बिजली का दाम आधा कर दिया।”

राजभर ने कहा, “जब डर लगता है तो आदमी हनुमान चालीसा पढ़ता है, वैसे ही भाजपा के नेताओं को डर लगता है, योगी जी साढ़े पांच बजे ट्वीट करते हैं, डिप्टी सीएम उसी तरह ‘अखिलेश-अखिलेश’ कर रहे हैं, इन लोगों पर अखिलेश यादव का भूत सवार हो गया है।”

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.