UP Chunav 2022: गाजीपुर की जहूराबाद सीट पर होगी राजभर बनाम राजभर की जंग, जानें कौन हैं बीजेपी कैंडिडेट

UP Chunav 2022: गाजीपुर की जहूराबाद सीट पर होगी राजभर बनाम राजभर की जंग, जानें कौन हैं बीजेपी कैंडिडेट

गाजीपुर. भाजपा (BJP) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए 9 प्रत्‍याशियों की एक और लिस्‍ट जारी कर दी है. पार्टी की इस लिस्‍ट की खास बात ये है कि उसने गाजीपुर की जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के खिलाफ कालीचरण राजभर (Kalicharan Rajbhar) पर दांव खेला है. साफ है कि भाजपा ने सुभासपा की जबरदस्‍त घेराबंदी की है. इसके साथ भाजपा ने यूपी चुनाव के लिए अब तक कुल 367 प्रत्‍याशियों की घोषणा कर दी है.

यही नहीं, भाजपा के जहूराबाद सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद गाजीपुर में सियासी पारा चढ़ गया है. दसअसल जहूराबाद से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर लगातार दूसरी बार मैदान में हैं. वहीं, भाजपा प्रत्‍याशी भी बसपा से दो बार विधायक रहे हैं.

जानें कौन हैं कालीचरण राजभर?

भाजपा ने जहूराबाद विधानसभा सीट पर कालीचरण राजभर पर दांव खेला है, जो कि कुछ दिन पहले सपा छोड़कर भगवा खेमे में आए हैं. हालांकि हाल में ही में वह हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए थे, लेकिन जैसे ही जहूराबाद सीट सुभासपा के खाते में गयी, तो उन्‍होंने पाला बदल लिया. दरअसल ओमप्रकाश राजभर इस बार समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि पिछली बार वह भाजपा के साथ थे. यही नहीं, कालीचरण राजभर जहूराबाद से ही बसपा से दो बार विधायक रह चुके हैं. उन्‍होंने 2002 और 2007 में यहां से जीत हासिल की थी.

2017 में इस वजह से मिली थी हार

बहरहाल, कालीचरण ने जहूराबाद सीट पर 2002 के बाद 2007 में भी कब्‍जा किया था, लेकिन 2017 के चुनाव में वह हार गए थे. इस बार उनको सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चीफ ओमप्रकाश राजभर ने हराया था. उस वक्‍त भाजपा और सुभासपा का गठबंधन था. हालांकि कालीचरण दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद उनका धीरे-धीरे स्वास्थ्य भी गड़बड़ होने लगा. हालांकि उनकी राजनीति जारी. यही नहीं, इसके बाद कालीचरण ने पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव के सहयोग से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर साइकिल का दामन थाम लिया. उस समय कालीचरण ने कहा था कि अखिलेश यादव में ही प्रदेश का भविष्य दिख रहा है, लेकिन वह ज्यादा दिन तक सपा में नहीं रह सके और जैसे ही ओमप्रकाश राजभर का सपा से गठबंधन हुआ कालीचरण भाजपा में अपना भविष्य तलाशने में जुट गए थे. इसके बाद वह भाजपा खेमे शामिल हो गए. वैसे बसपा ने इस सीट पर शादाब फातिमा को प्रत्याशी बनाया है. साफ है कि ओमप्रकाश राजभर के इस बार राह बहुत मुश्किल होने वाली है.

दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को

यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान तय है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हो चुका है. जबकि 14 फरवरी को दूसरे चरण, 20 फरवरी को तीसरे चरण का, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण, 3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.