SP में लौटना चाहती हैं अपर्णा यादव, ओपी राजभर का दावा; मुलायम सिंह यादव से लगाई गुहार

SP में लौटना चाहती हैं अपर्णा यादव, ओपी राजभर का दावा; मुलायम सिंह यादव से लगाई गुहार

अपर्णा यादव ने मुलायम सिंह से गुहार लगाई है कि उन्हें समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया जाए। यह दावा किया है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने। हाल ही में मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)का दामन थामा था। जिसके बाद अब ओमप्रकाश राजभर ने उन्हें लेकर बड़ा दावा किया है।

दरअसल ओमप्रकाश राजभर ने TV9 भारतवर्ष चैनल पर चल रहे एक साक्षात्कार में यह चौंकाने वाला दावा किया है। साक्षात्कार के दौरान राजभर से जब पूछा गया कि क्या अपर्णा यादव भी लखनऊ कैंट सीट विधानसभा सीट से टिकट मांग रही थीं। इसके जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने अपर्णा यादव को लेकर बड़ा दावा कर दिया। राजभर ने दावा किया कि मुलायम सिंह यादव से जब अपर्णा यादव ने मुलाकात की थी तो उन्होंने कहा था कि बीजेपी में मुझे अछूत समझा जाता है। मुझे समाजवादी पार्टी में वापस आना है। मुझे यहीं रहने दीजिए।

इससे पहले भाजपा ज्वाइन करने के बाद अपर्णा यादव ने दावा किया ता कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव)उनके फैसले से खुश हैं। हालांकि, अखिलेश यादव से पहले जब अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि नेता जी ने अपर्णा को समझाने की बहुत कोशिश की थी। यह चर्चा थी कि अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से भाजपा टिकट देगी।

लेकिन इस सीट से पार्टी ने बृजेश पाठक को मौंका दिया। अपर्णा यादव ने कहा है कि वो टिकट हासिल करने के लिए भाजपा में नहीं आई थीं। उन्होंने बृजेश पाठक को इस सीट से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर अपनी खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी थीं।

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.