Exit Poll में सपा की हार के अनुमान पर ओमप्रकाश राजभर का ट्वीट, EVM को लेकर जताई चिंता

Exit Poll में सपा की हार के अनुमान पर ओमप्रकाश राजभर का ट्वीट, EVM को लेकर जताई चिंता

लखनऊ. सात चरणों में होने वाला यूपी विधानसभा का चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) संपन्न हो चुका है और सभी सियासी दलों के साथ ही जनता की निगाहें 10 मार्च को आने वाले नतीजों पर टिकी हैं. आखिरी चरण के मतदान के बाद सोमवार को आए विभिन्न एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजों ने बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार का दावा किया है. एग्जिट पोल के मुताबिक समाजवादी पार्टी की सीटें तो बढ़ रही हैं, लेकिन वह सत्ता से दूर दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाले सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने एग्जिट पोल के दावों को ख़ारिज करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. साथ ही राजभर ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जाहिर की.

राजभर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” उत्तर प्रदेश की जनता का जनादेश, सपा+सुभासपा गठबंधन आ रही है.. टेलीविजन पर ध्यान न दें… जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं! EVM मशीन पर रहे हमेशा ध्यान।” गौरतलब है कि 2002 में बसपा से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले राजभर ने 2017 का चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. इस बार वह समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े हैं.

रामगोपाल यादव ने भी एग्जिट पोल खारिज

राजभर के अलावा सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने भी एग्जिट पोल के दावों को खारिज किया है. रामगोपाल यादव का कहना है कि एग्जिट पोल डॉक्टर्ड होते हैं. उन्हें 10 मार्च को आने वाले वास्तिवक नतीजे पर ही भरोसा है. उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने भी कार्यकर्ताओं से ईवीएम मशीन की सुरक्षा की अपील की. रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक मतगणना कराएं और 10 मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें।’

शिवपाल ने काउंटिंग तक सतर्क रहने की अपील की

अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने भी ट्वीट करते हुए कहा, “एग्ज़िट पोल्स द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है. जनता इसके पीछे की मंशा को बहुत अच्छे से समझ रही है. समाजवादी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा रहा है. प्रत्याशी व कार्यकर्ता मतगणना तक सतर्क व सक्रिय रहें। निश्चय ही सफलता आपकी राह देख रही है.”

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.