10 मार्च को यूपी में बाजा बजेगा ‘चल सन्यासी मंदिर में: ओपी राजभर

10 मार्च को यूपी में बाजा बजेगा ‘चल सन्यासी मंदिर में: ओपी राजभर

यूपी चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारों में चल रही सियासी खींचतान के बीच अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान आया है.

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आरक्षण व संविधान बचाने के लिए गठबंधन के साथ आएं। उनके आने में विलंब हुआ है, अभी जो तीन सीटें दी जा रही हैं वहां से चुनाव लड़ें। एक एमएलसी भी उनकी पार्टी को दिया जाएगा, मंत्री भी बनाया जाएगा। यह समय भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का है। 10 मार्च को यूपी में बाजा बजेगा ‘चल सन्यासी मंदिर में।’

समाज हित में गठबंधन में आएं चंद्रशेखर

उन्होंने कहा है कि चंद्रशेखर यदि अपने समाज का हित चाहते हैं तो गठबंधन में आएं। उन्होंने यह भी कहा है कि मायावती भाजपा को मदद करने के लिए चुनाव लड़ रही है। उन्हें सोचना होगा कि दलित, पिछड़े और वंचित समाज के नेता एक-एक कर क्यों बसपा को छोड़ रहे हैं।

आरक्षण व संविधान को खत्म कर रही है भाजपा

चंद्रशेखर द्वारा सपा गठबंधन में नहीं आने के सवाल पर राजभर ने कहा है कि चंद्रशेखर ने गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला लेने में विलंब कर दिया। पहले आते तो उन्हें अधिक सीटें मिल सकती थी, अब पश्चिमी यूपी की सीटों का बंटवारा हो चुका है। राजभर ने आरोप लगाया है कि भाजपा आरक्षण के साथ ही संविधान को खत्म करने में लगी हुई है। 89 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की लूट की गई है। अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर छह माह के अंदर जातिवार जनगणना कराने, 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने, एक समान और अनिवार्य शिक्षा देने, गरीबों का मुफ्त इलाज कराने के साथ ही सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने का वादा किया है। भाजपा को सत्ता से बेदखल कर प्रदेश में अमन चैन स्थापित करने का काम किया जाएगा। राज्य में पांच साल के अंदर 34 लाख सरकारी नौकरियों पर भर्ती की जाएगी।

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.