post

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की मां का निधन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की मां का निधन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां का गुरुवार रात निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार!!

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की मां का गुरुवार रात निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार थीं. उनका लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. कैबिनेट मंत्री ने अपनी मां के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से देते हुए लिखा कि मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं. 

जानकारी के मुताबिक, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की मां जितना देवी का गुरुवार रात निधन हो गया. उनकी उम्र 85 वर्ष थी. जितना देवी फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थीं और केजीएमयू में इलाज चल रहा था. सामने आया है कि, उनका पार्थिव शरीर वाराणसी स्थित पैतृक गांव फत्तेहपुर खौदा ले जाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की माता जितना देवी के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजभर की मां के निधन को लेकर शोक जताया है, साथ ही उन्होंने X पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष श्री @oprajbhar जी की पूज्य माता जी के देहावसान की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. प्रभु श्रीराम से पूजनीय माता जी की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट करता हूं.’

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.