post

सपा नेता स्वामी प्रसाद ने कसा ओपी राजभर पर तंज, बोले- घोसी की जनता ने कराया मुंह बंद

सपा नेता स्वामी प्रसाद ने कसा ओपी राजभर पर तंज, बोले- घोसी की जनता ने कराया मुंह बंद

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर बड़बोले नेता हैं. उनके चलते घोसी की जनता ने बीजेपी को करारा जबाव देकर ओपी राजभर का मुंह बंद कर दिया है.

यूपी के महोबा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर बड़बोले नेता हैं. उनके चलते घोसी की जनता ने बीजेपी को करारा जबाव देकर ओपी राजभर का मुंह बंद कर दिया है. भाजपा सरकारी संस्थाओं को बेचकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है और देश लगातार पीछे जा रहा है.

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार में जाने से पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव शहर के कस्बा कबरई में नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोरी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जी-20 समिट से देश को कोई फायदा नहीं होना है. यूपी में भी इसी तरीके से कई समिट किए गए, जिसका फायदा उत्तर प्रदेश को नहीं हुआ. जी-20 भी वही ढांक के तीन पात हैं, इसका भी कोई फायदा नहीं होना है.

घोसी विधानसभा में सपा की जीत को लेकर उन्होंने कहा कि जीत समाजवादी पार्टी की भी है और इंडिया गठबंधन की भी है. घोसी की जनता ने सबक सिखाने के लिए अपनी ताकत का अहसास करा दिया है. सत्ता के दुरुपयोग के बाद भी लंबे अंतराल से सपा और इंडिया की जीत हुई है. इंडिया और भारत नाम के विवाद पर उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में पढ़े-लिखे लोग देश का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं. इंडिया, भारत दोनों हमारे देश के नाम हैं. जो इंडिया नाम हटाने की मांग कर रहे हैं, उन्हें भारत से ही प्रेम नहीं है.

दिल थाम कर बैठें, मैं और दारा सिंह बनेंगे मंत्री- ओम प्रकाश राजभर

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर घोसी विधानसभा उप चुनाव में एनडीए में भाजपा प्रत्याशी के करारी शिकस्त का सामना करने के बाद भी मंत्री बनाए जाने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उनका एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजभर दमदारी से यह कह रहे हैं, लोग दिल थाम कर बैठें, चुनाव हारने के बाद भी दारा और मैं मंत्री जरूर बनेंगे.

दरअसल घोसी उप चुनाव परिणाम के बाद राजभर और दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाए जाने को लेकर फिर चर्चाएं तेज हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर ओमप्रकाश राजभर सवाल पूछने वाले मीडिया कर्मी से कह रहे हैं कि जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि अब हम दोनों मंत्री नहीं बनेंगे तो उनसे कहिए कि हम लोग एनडीए के हिस्सा हैं और एनडीए के मालिक प्रधानमंत्री, अमित शाह और जेपी नड्डा हैं, कोई और मालिक नहीं है.

वीडियो में राजभर यह कहते हुए दिख रहे हैं कि जो लोग हमें और दारा सिंह को मंत्री बनाए जाने को लेकर परेशान हैं, कहीं उन लोगों का कलेजा न फट जाए और हार्ट अटैक न हो जाए. उन लोगों को धैर्य से दिल थामकर बैठना चाहिए. उन्होंने कहना है कि हम लोग 100 प्रतिशत मंत्री बनेंगे.

दारा को राजभर जाति का मिला सबसे अधिक वोट

घोसी उप चुनाव में दारा सिंह को राजभर समेत अन्य पिछड़ी जातियों का कम वोट मिलने के आरोपों को खारिज करते हुए सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि यह कहना गलत है. एक निजी सर्वे एजेंसी के सर्वे की रिपोर्ट के हवाले से राजभर कहते हैं कि उनकी बिरादरी का 83 से 90 प्रतिशत वोट दारा सिंह को मिले हैं. चौहान को सबसे कम वोट ब्राम्हण और क्षत्रियों का मिला है.

शिवपाल यादव के समर्थन में लगा होर्डिंग “टाइगर अभी जिंदा है”

घोसी विधानसभा उपुचनाव में मिली जीत के बाद समाजवादी पार्टी के उत्साहित सपा नेताओं ने कई जगह होर्डिंग लगवाए हैं. वैसे तो इस जीत का श्रेय सपा के कई बड़े नेताओं को दिया जा रहा है, लेकिन सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का नाम सबसे आगे है. शिवपाल ही वो शख्स हैं जिन्होंने घोसी को जिताने के लिए पूरी तरह से जी-जान लगा दी थी. शिवपाल ने ही सपा के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का काम किया है. घोसी उपचुनाव में मिली जीत के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने शिवपाल के समर्थन में होर्डिंग तक लगा डालीं.

लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के बाहर शिवपाल यादव के समर्थन में लगे होर्डिंग में लिखा है, टाइगर अभी जिंदा है. होर्डिंग में सपा कार्यकर्ता ने अपने साथ-साथ अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की फोटो भी छपवाई है. अखिलेश की फोटो के आगे लिखा है भतीजे को हराने से पहले चाचा को हराना होगा और यह मुमकिन नहीं नामुमकिन है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के बाहर लगे इस होर्डिंग को युवा नेता अब्दुल अजीम ने लगवाया है. अब्दुल अजीम ने शिवपाल यादव को टाइगर बताते हुए बड़े-बड़े शब्दों में टाइगर अभी जिंदा है लिखवाया है.

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.