वाराणसी: सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व उनके बेटे पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, सीजेएम कोर्ट में दी गई अर्जी

वाराणसी: सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व उनके बेटे पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, सीजेएम कोर्ट में दी गई अर्जी

आवेदन में कहा गया कि 14 फरवरी को कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व उनके बेटे अरविंद राजभर काफी संख्या में समर्थकों के साथ घुस आए और चुनाव आयोग व कोविड नियमों का उल्लंघन किया।

वाराणसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व उनके बेटे अरविंद राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की गई है। सीजेएम भारतेंद्र सिंह की अदालत में अधिवक्ता आनंद ज्योति सिंह ने आवेदन दाखिल किया है। अदालत ने मामले में कैंट थाने से 22 फरवरी को आख्या तलब की है।

अदालत में दिए गए आवेदन में कहा गया कि 14 फरवरी को कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व उनके बेटे अरविंद राजभर काफी संख्या में समर्थकों के साथ घुस आए और चुनाव आयोग व कोविड नियमों का उल्लंघन किया। साथ ही भगवान श्रीराम के खिलाफ नारेबाजी की। जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत हुई, ऐसे में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का अनुरोध किया गया।

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.