मऊ में ओपी राजभर के खिलाफ उठी कार्रवाई की मांग:यादव समाज के खिलाफ की थी टिप्पणी, यादव महासभा के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
मऊ में घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने यादव समाज को टारगेट करते कई टिप्पणी की थी। राजभर समाज को खुश करने के लिए ओमप्रकाश ने पूरे घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान यादव समाज को लेकर तरह-तरह की बातें बोली थी। ऐसे में एक मामला काफी तूल पकड़ लिया, जिसमें ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया को बयान देते हुए कहा था कि यादवों की बुद्धि 12 बजे के बाद खुलती है। जिससे आहत होकर अखिल भारतीय यादव महासभा के बैनर तले लोगों ने ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
अखिल भारतीय यादव महासभा के बैनर तले लोगों ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। ओमप्रकाश राजभर के बयान पर यादव महासभा के लोगों ने कहा है कि कोई भी नेता इतना बड़ा नहीं होता है कि वह किसी के खिलाफ व्यक्तिगत या किसी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर सके। यह काफी निंदनीय है और इससे यादव समाज के लोग काफी आहत हुए हैं।
यादव महासभा के पदाधिकारी में काफी आक्रोश व्याप्त
अखिल भारतीय यादव महासभा से महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एडवोकेट निर्मला यादव ने बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यादव समाज को लेकर एक टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि यादव समाज के लोगों की बुद्धि 12 बजे के बाद खुलती है। इस बयान के बाद यादव समाज के लोगों के साथ यादव महासभा के पदाधिकारी में काफी आक्रोश व्याप्त है। हम प्रशासन से यह मांग करते हैं कि ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ओमप्रकाश राजभर का यह बयान काफी निंदनीय
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी पार्टी के पदाधिकारी या फिर किसी नेता को यह अधिकार नहीं है कि वह किसी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करे। ओमप्रकाश राजभर का यह बयान काफी निंदनीय है और हम इसकी घोर निंदा करते हैं। अखिल भारतीय यादव महासभा के लेटर पैड पर हमने ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा है। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इस प्रकरण में ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
No Comments