post

‘पठान’ के गाने पर उठे सवाल पर ओम प्रकाश राजभर का जवाब, पूछा- ‘भोजपुरी सिनेमा में क्या होता है?’

‘पठान’ के गाने पर उठे सवाल पर ओम प्रकाश राजभर का जवाब, पूछा- ‘भोजपुरी सिनेमा में क्या होता है?’

ओपी राजभर इन दिनों महिलाओं के अधिकारी की बात कर रहे हैं. वह उन्हें शिक्षा से लेकर नौकरी और राजनीति के क्षेत्र में आरक्षण दिए जाने की वकालत कर रहे हैं.

ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) फिल्म ‘पठान’ (Pathan) को लेकर छिड़े विवाद के बीच कहा कि उन्हें नहीं पता कि ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) गाने में क्या है लेकिन सवालिया लहजे में कहा कि भोजपुरी सिनेमा में क्या होता है? वह मऊ (Mau) जनपद के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के बकवल में ‘महिला हक रैली’ का आयोजन कर रहे हैं जिसमें भारी संख्या में महिलाओं के आने की संभावना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि देश में सभी लोग तो लड़ाई लड़ ही रहे हैं. निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया जाता है लेकिन लोकसभा और विधानसभा में रिजर्वेशन क्यों नहीं मिलता है? जब इनकी आबादी 50 प्रतिशत है तो इनको 50 प्रतिशत मिलना चाहिए.

राजभर ने कहा, ‘नौकरियों में इनको 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिले. आज ये अपने हक के लिए आवाज बुलंद नहीं कर पाती हैं. चुनाव आ जाता है. पता चला सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई तो नेताजी उन्हें घर से निकाल कर मैदान में खड़ा कर देते हैं. हम लोगों का प्रयास हो रहा है कि घर से बाहर निकालकर उनमें राजनीतिक चेतना जगाई जाए. वह अपने हक के लिए लड़ें. चाहे वह प्राइवेट स्कूल हो या सरकारी स्कूल 50 प्रतिशत सीट फिक्स कर दी जाए. इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेज में 50 प्रतिशत सीट पर बालिकाएं ही पढ़ेंगी.’

कई वर्षों तक याद रखा जाएगा सम्मेलन – राजभर

ओपी राजभर ने आगे कहा, ‘इस तरह की व्यवस्था और उनको स्नातकोत्तर तक फ्री और अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था कराने के लिए इन को जागृत किया जा रहा है. अभी गिनती तो नहीं की है लेकिन मऊ में आजादी के बाद पहली बार महिला सम्मेलन का आयोजन होगा. इस ऐतिहासिक सम्मेलन को कई वर्षों तक लोग याद करेंगे. कई दिनों तक नहीं कई वर्षों तक याद करेंगे, पार्टी के पदाधिकारी, सभी समाज की महिलाएं रहेंगी.’

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.